Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra Porn Scandal: HC ने की कुंद्रा की याचिका खारिज, कहा-रिमांड कानून के अनुरूप है…

Raj Kundra Porn Scandal: HC ने की कुंद्रा की याचिका खारिज, कहा-रिमांड कानून के अनुरूप है…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। राज इस वक़्त न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर चुनौती दी थी।

पढ़ें :- Ranbir Kapoor video: पैपराजी पर भड़के रणबीर कपूर, 'क्या करू भाई' कहकर एक्टर ने दिया जवाब

आपको बता दें, उच्च न्यायालय (high Court) से राज को कोई राहत नहीं प्राप्त हुई है। अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।वही बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 2 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखा था।

वहीं आज इस पर न्यायाधीश एएस गडकरी (Judge AS Gadkari) ने निर्णय सुना दिया है। जस्टिस एएस गडकरी (Judge AS Gadkari) ने कहा है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Metropolitan Magistrate) द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरूप है तथा इसमें किसी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है।

आपको बता दें अदालत ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) एवं रयान थोर्प (Ryan Thorpe) की जमानत पर 29 जुलाई को दोनों के अधिवक्ता की दलीलें सुनी थी। राज कुंद्रा के अधिवक्ता ने कहा था कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है वहीं पुलिस ने बताया है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41(ए) पर साइन करने से इंकार कर दिया था जिसके पश्चात् उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें :- 'Namacool' Teaser released: कॉमेडी ड्रामा 'नमाकूल' का टीज़र रिलीज, हिना खान ने शेयर किया वीडियो
Advertisement