मुंबई: अश्लील फिल्म मेकर और अपलोड करने वाले के मामले में 19 जुलाई को बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को क्राइम ब्रांच सेल ने अरेस्ट किया था। जहां बीते दिन अदालत ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा था वही दूसरी तरफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कुंद्रा की हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इतना ही नहीं बल्कि वहीं दूसरी तरफ राज कुंद्रा (Raj Kundra) के एडवोकेट ने राज की गिरफ्तारी को गलत करार दिया है। आपको बता दें क्राइम ब्रांच पुलिस ने अनुरोध करते हुए अदालत को बताया कि सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने और ऑनलाइन शेयर करने में पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने के बीच राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी ने लगभग 1.17 करोड़ रुपए (Rs 1.17 crore) अर्जित किए हैं।
पुलिस ने अपनी याचिका में कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉटशॉट के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है। यह कमाई एप्पल स्टोर के जरिए हुई जबकि पुलिस ने दावा किया है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले राज कुंद्रा की कंपनी को गूगल एप से ज्यादा कमाई हुई होगी। हालांकि गूगल प्ले स्टोर ने उनके ऐप को हटा दिया था।