Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय हो गयी है। कहा जा रहा है कि, शनिवार दोपहर राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों और उनके पोर्टफोलियो पर चर्चा के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि, शनिवार दोहपर तीन बजे मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि राजस्थान में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें चलती रहीं। इससे पहले की सरकारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कभी भी इतना समय नहीं लगा।
मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से सवाल उठाया जा रहा था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर, 2023 को आए थे। BJP को मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री घोषित करने में 12 दिन (15 दिसंबर, 2023 तक) लग गए। अब 26 दिन बीत चुके हैं। राजस्थान में अभी भी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद नहीं है।