जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह योजना लाकर गरीब लोगों की चिंता ही मिटा दी हैं। डा. शर्मा भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से यह बात कही।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
उन्होंने कहा कि गहलोत ने राजस्थान के हर परिवार को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसका गत एक अप्रैल से पंजीयन शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दस अप्रैल तक विशेष शिविर लगाये गये हैं ताकि लोग इसका फायदा लेने के लिए अपना पंजीयन करा सके। उन्होंने कहा कि उपखंड स्तर पर आयोजित दस दिन के शिविरों की एसडीएम देखरेख कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजीयन आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा और मजदूर दिवस पर एक मई को इस योजना का लाभ लोगों को मिलना शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसमें 80 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार लगा रही है। इसके तहत 1576 पैकेज शामिल किये गये हैं। इसके तहत कैशलैस इलाज होगा। उन्होंने कहा कि बीमारी में लाखों रुपए लग जाने से लोगों को जमीन-जायदाद तक गिरवी रखनी पड़ जाती थी, अब इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक तो सरकार देगी और गरीबों का प्रीमियम भी सरकार भरेगी।