Rajasthan Job Vacancy 2022: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के 100 पदों पर भर्ती निकाली है।
पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, इसके लिए 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवश्यक जानकारी
पदों की संख्या : 100
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 24 मार्च, 2022
- ऑनलाइन परीक्षा की तारीख – 16 अप्रैल, 2022
- इंटरव्यू का संभावित कार्यक्रम – मई, 2022
कैटेगरीवाइज वैकेंसी डिटेल्स
पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
- अनारक्षित वर्ग : 43 पद
- पिछड़ा वर्ग : 24 पद
- अनुसूचित जाति : 16 पद
- अनुसूचित जनजाति : 7 पद
- ईडब्ल्यूएस : 10 पद
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा। फिर करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां निर्धारित तारीख पर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनों एक्टिव किए जाएंगे।
सैलरी
जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। जो 70 हजार रुपए प्रतिमाह से शुरू होगी।
शैक्षणिक योग्यता
भारत सरकार/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की हो। हालांकि, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी मार्क्स काफी हैं। वाणिज्य / अर्थशास्त्र / प्रबंधन में से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री पूरी की हो। इनके अलावा सीए/ सीएस/ सीडब्ल्यूए/ सीएफए या पीएचडी डिग्री धारक उम्मीदवार भी पात्र हैं।
पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
आयु सीमा
सहायक प्रबंधक पद के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा न हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- यहां होम पेज पर ऊपर की ओर दिए गए करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
- इस पेज पर जॉब लिस्टिंग में से अपने लिए ऑफिसर्स ग्रेड-ए भर्ती पर क्लिक करें।
- आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़ लें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉग इन करके अपना आवेदन पूरा करें और शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म की एक प्रति सुरक्षित सेव और प्रिंट आउट कर लें।