Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan Politics: गहलोत के ‘गद्दार’ वाले बयान पर सचिन पायलट का पलटवार, कहीं ये बातें

Rajasthan Politics: गहलोत के ‘गद्दार’ वाले बयान पर सचिन पायलट का पलटवार, कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच रार और बढ़ती दिख रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने गद्दारी की है और वो मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ये सारे आरोप निराधार हैं। गहलोत साहब ने पहले भी मुझे नाकारा कहा, गद्दार कहा है। अशोक गहलोत अनुभवी नेता हैं। उन्हें सलाह कौन देता है? वे इस तरह का बचकाना बयान न दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अशोक गहलोत के रहते पार्टी दो बार चुनाव हारी है।

उन्हें इतना असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए। गौरतलब है कि, गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट के पास दस विधायक भी नहीं हैं। वो सीएम नहीं बन सकते हैं। साथ ही कहा था कि पायलट गद्दारी कर चुके हैं। इसे मैंने और हमारे विधायकों ने भुगता है।

 

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी
Advertisement