Rajesh Gopinathan resigned: राजेश गोपीनाथन ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस निणय को एक आश्चर्यजनक कदम के रूप में देख जा रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (टीसीएस) से 22 साल बाद इस्तीफा देने वाले कंपनी के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा है कि उन्होंने कॉलेज के बाद कभी रेज़्यूमे नहीं बनाया। उन्होंने कहा, “मैंने अपना हर एक मिनट टीसीएस के बारे में सोचते हुए बिताया है।” गोपीनाथन ने कहा कि वह इस्तीफा देकर काफी ‘खुश और हल्का’ महसूस कर रहे हैं।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
गोपीनाथन ने अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान एशिया की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म के शेयरों को लगभग तीन गुना कर दिया। टीसीएस ने अपने बैंकिंग और वित्तीय सेवा कारोबार के प्रमुख के. कृतिवासन को मनोनीत सीईओ नामित किया।
मीडिया को लेकर उन्होंने दिल की बात कही। गोपीनाथन ने कहा कि जब भी मुझे कंपनी के संबंध में मीडिया से बात करना पड़ता था, वो मेरे लिए सबसे कठिन काम होता था, लेकिन अब मैं काफी हल्का महसूस कर रहा हूं।