Rajkumar Birth Anniversary: ‘जानी… जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेका करते’ जबरदस्त डायलॉग के मालिक बॉलीवुड दिग्गज कलाकार राजकुमार शायद ही कोई भूल पाएगा। राजकुमार (Rajkumar) ऐसे अभिनेता हैं जो अपने अभिनय के साथ साथ आवाज और स्टाईल के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें राजकुमार का आज 95 वीं जयंती (Rajkumar Birth Anniversary) है। राजकुमार (Rajkumar) का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को जन्म बलूचिस्तान (पाकिस्तान) के लोरलाई में कश्मीरी पंडित परिवार हुआ था।
पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...
आपको बता दें, 26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म ‘रंगीली’ (1952) रिलीज हुई और उसके बाद ‘मदर इंडिया’, ‘हमराज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया। राजकुमार (Rajkumar) के नाम से प्रसिद्ध सभी के दिलों के ‘जानी’ वास्तव में ‘कुलभूषण पंडित’ थे जिन्होंने मुम्बई में आकर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) की नौकरी की। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने अपना नाम राजकुमार (Rajkumar) रख लिया।
भरी महफिल में कपड़ों का उड़ाया था मजाक
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार (Rajkumar) और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार एक पार्टी में थे तभी राजकुमार ने बिग बी के कपड़ों की तारीफ की जो विदेशी थे। इसपर बच्चन ने उन्हें बताना चाहा कि कपड़ा कहां का है। पर इतने में राजकुमार (Rajkumar) उन्हें फिर बोल पड़े – ‘दरअसल मुझे कुछ पर्दे सिलवाने थे’ राजकुमार की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन समझ गए कि राजकुमार उनका मजाक उड़ा रहे हैं… पर बिग बी मुस्कुरा कर रह गए और कुछ न बोल पाए। बिग बी जानते थे कि राजकुमार फिल्मो में जिस अंदाज में बेबाक अभिनय करते हैं वैसे ही वो बेबाक रीयल लाईफ में भी है। बॉलीवुड में कोई भी उनकी बातों का बुरा नहीं मानता। सभी जानते हैं कि वो बेबाक बोल देते हैं।
शादी के बाद पत्नी ने भी बदल लिया नाम
पढ़ें :- बॉसी लुक में काजोल ने शेयर की हॉट पिक्चर्स, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
राजकुमार के बहुत से अलग अलग किस्से हैं। शादी के मामले में भी उन्होंने एक फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) से शादी की। फ्लाईट अटेंडेंट जेनेफर (flight attendant jennifer) से मुलाकात के बाद ही प्यार हो गया। फिर क्या था शहनाई बज गई। शादी के बाद जनेफर ने भी राजकुमार (Rajkumar) की तरह अपना नाम बदलकर ‘गायत्री’ रख लिया। वैसे तो राजकुमार ने अपने कैरियर की शुरुआत रंगीला से की लेकिन फिल्म नौशेरवां-ए-आदिल ने उन्हें स्टार बना दिया। राजकुमार की डॉयलॉग डिलीवरी इतनी अच्छी है कि उनके कई डॉयलॉग बच्चे बच्चे की जुबान पर है। राजकुमार अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उसके बावजूद वो हमारे बीच अपने फिल्मों और बेबाकी के कारण हमेशा रहेगें।