नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है और पहले दिन देशभर में करीब 1.91 लाख लोगों को टीका लगाया गया। इस बीच विपक्ष के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मोदी सरकार के मंत्री कोरोना टीका कब लगवाएंगे। इस सवाल का जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान मोदी सरकार के मंत्रियों को वैक्सीन लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक हम लोगों को टीका लगाने का सवाल है। मैं समझता हूं कि जब फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा और उसी समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।’
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलराम हॉस्पिटल में चल रहे ‘टीकाकरण अभियान’ को मौक़े पर पहुँच कर देखा और इस अभियान में शामिल फ़्रंटलाइन वर्कर्स का अभिनंदन किया। #largestVaccinationdrive pic.twitter.com/cwu1cg3zid
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2021
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह से पूछा गया कि दुनियाभर के कई देशों में बड़े नेता वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा। आपको नहीं लगता कि वैक्सीन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए हमारे देश के नेताओं को पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नहीं, मैं समझता हूं कि देश में वैक्सीन का अंतिम ट्रायल हो चुका है और जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी। जनता को देश के वैज्ञानिकों व डॉक्टरों पर विश्वास है और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं।