Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। कई अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। इसमें आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। घायल जवानों को उधमपुर ले जाया गया है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। सेना की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे।

बताया जा रहा है कि, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल रवाना किया गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

 

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Advertisement