Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान (Rajasthan) की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा विधायक के क्रॉस वोटिंग करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों के वोट खारिज हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा विधायक शोभा रानी का का वोट खारिज हो गया है। इसके साथ ही कैलाश मीणा के वोट पर विवाद बना हुआ है।
पढ़ें :- Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और Mr Beast का इंटरनेट पर धमाल, लाइक-शेयर के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
कहा जा रहा है कि भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को वोट दिया है। दरअसल, राजस्थान के धौलपुर से विधायक शोभा रानी काफी वक्त से भाजपा से अलग-थलग देखी जा रही थीं। वहीं, अब उनके द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने से सियासी हलचल बढ़ गयी है।
दूसरी ओर गढ़ी विधानसभा से विधायक कैलाश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपना वोट पार्टी एजेंट की जगह पर किसी और को दिखाया। कांग्रेस इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि कैलाश के वोट के अवैध होने की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि दोनों ही विधायक वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में इसे पार्टी के अंदर जारी अंतर्कलह से भी जोड़कर देखा जा रहा है।