Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अपराधियों को मिली है खुली छूट

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अपराधियों को मिली है खुली छूट

By शिव मौर्या 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है लेकिन राजस्थान में अंधा कानून का राज चल रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्यस्थान अपराध के मामले में सबसे आगे निकल चुका है।

पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार का एक ही लक्ष्य है, सत्ता में बने रहना। इसके कारण उन्होंने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। इसी कारण राज्य के हालात इतने खराब हैं। वर्ष 2020 तक महिलाओं से जो अत्याचार हुए हैं, उन मामलों में करीब 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। राजस्थान कांग्रेस की सरकार में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता है।

राज्य में पीड़ित, शोषित और वंचितों की कोई नहीं सुनता है। भाजपा नेता ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था तो उस समय राजस्थान की महिलाएं और बच्चियां कोरोना के साथ-साथ ऐसे हैवानों से भी खुद को बचा रही थी। क्योंकि इनको बचाने वाली वहां की सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई थी।

,

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
Advertisement