Rakesh Jhunjhunwala passes away: भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। 62 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद देश में शोक की लहर है। पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। आइए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने एक आम इंसान से अरबपति बनने तक का सफर किस तरह से पूरा किया है…
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
5 जुलाई 1950 में हुआ था जन्म
राकेश झुनझुनवाला का जन्म मुंबई में 5 जुलाई 1960 को हुआ था। इनके पिता का नाम राधेश्यामजी था, जो इनकम टैक्स में ऑफिसर थे। बताया जाता है कि बचपन से ही राकेश झुनझुनवाला पिता और उनके दोस्तों से शेयर मार्केट के बारे में जानते और पूछते थे। कहा जाता है कि यही कारण है कि उनका भी रूझान शेयर मार्केट औरा इनवेस्टमेंट की तरफ बढ़ गया, जिसके कारण कम उम्र में ही उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर दिया।
पढ़ाई में भी राकेश झुनझुनवाला रहे अव्वल
बता दें कि, राकेश झुनझुनवाला पढ़ाई में अव्वल थे। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी पढ़ाई की थी। 1985 में मुंबई में सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी। उन्हें इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का मन किया। इसके बाद उन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया था और यहां से अपने सीए की पढ़ाई पूरी की थी।
5,000 रुपए से करोड़ों का कारोबार
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन वफेट, शेयर मार्केट का बिगबुल आदि नामों से जाना जाता है। उन्होंने 5 हजार रुपये से निवेश की शुरूआत की थी और वर्तमान में उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की थी।
अकासा एयरलाइंस की दी सौगात
बता दें कि, पिछले साल 2021 में राकेश झुनझुनवाला ने देशवासियों को सस्ती हवाई यात्रा की सुविधा देने के लिए एयरलाइंस कंपनी लांच करने का एलान किया था। बीते हफ्ते सात अगस्त को इसकी शुरुआत भी हो गई जब अकासा एयर ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी।