Rakesh Jhunjhunwala : भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 62 वर्षीय झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने हाल ही में अपनी पहली उड़ान भरी थी। अकासा एयर की इस उपलब्धि के कुछ ही दिनों बाद झुनझुनवाला के निधन की खबर ने सबकों सकते में डाल दिया है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे । उन्होंने जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति। ‘
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’
Anguished to learn about the passing away of Rakesh Jhunjhunwala Ji. His vast experience and understanding of the stock market have inspired countless investors. He will always be remembered for his bullish outlook. My deepest condolences to his family. Om Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2022
हाल ही में रखी अकासा एयरलाइंस की नींव
पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
उनका जाना उनके करीबी दोस्तों के लिए दुखद समाचार है। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइंस की नींव रखी थी और इससे पहली उड़ान भरी जा चुकी थी। तो क्या राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके कारोबार और बाजार पर असर पड़ेगा? वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कहते हैं कि भारत में यह ताकत है कि हर चुनौती के बाद आगे बढ़ता रहता है और राकेश झुनझुनवाला को सही श्रद्धांजलि भी यही होगी कि देश हो या बाजार हो वह आगे लगातार बढ़ता रहे, लेकिन उनकी कमी जरूर खलेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
प्रख्यात उद्योगपति श्री राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2022
पढ़ें :- Chad : अफ्रीकी देश चाड में राष्ट्रपति भवन पर हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 18 हमलावर, एक सैनिक शहीद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जी के निधन की दुखद सूचना मिली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और प्रशंसकों को ये दुख सहने की शक्ति दें।’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भारत के वॉरेन बफेट माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला नए भारत के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पित थे. उनके जाने से आर्थिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दें।’
भारत के वॉरेन बफ़ेट माने जाने वाले श्री राकेश झुनझुनवाला नये भारत के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पित थे।
उनके जाने से आर्थिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दें।
।। ॐ शांति ।।
pic.twitter.com/HZpy5ULZ0v पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2022
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘दिग्गज निवेशक और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग के सेक्टर में एक विरासत छोड़ी है। वह युवा इन्वेस्टर और उद्यमियों की पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
Deeply saddened by the sudden demise of prominent investor & industrialist Rakesh Jhunjhunwala ji. He has left a legacy in the arena of stock broking & will remain an inspiration for generations of young investors & entrepreneurs.
My condolences to the bereaved family.
Om Shanti! pic.twitter.com/f7rwSk4rfN— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 14, 2022