Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rakesh Jhunjhunwala : राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वित्तीय दुनिया में उनका था अमिट योगदान

Rakesh Jhunjhunwala : राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वित्तीय दुनिया में उनका था अमिट योगदान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rakesh Jhunjhunwala :  भारतीय शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 62 वर्षीय झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने हाल ही में अपनी पहली उड़ान भरी थी। अकासा एयर की इस उपलब्धि के कुछ ही दिनों बाद झुनझुनवाला के निधन की खबर ने सबकों सकते में डाल दिया है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे । उन्होंने जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं।  वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे।  उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति। ‘

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’

हाल ही में रखी अकासा एयरलाइंस की नींव

पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

उनका जाना उनके करीबी दोस्तों के लिए दुखद समाचार है। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइंस की नींव रखी थी और इससे पहली उड़ान भरी जा चुकी थी। तो क्या राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके कारोबार और बाजार पर असर पड़ेगा? वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कहते हैं कि भारत में यह ताकत है कि हर चुनौती के बाद आगे बढ़ता रहता है और राकेश झुनझुनवाला को सही श्रद्धांजलि भी यही होगी कि देश हो या बाजार हो वह आगे लगातार बढ़ता रहे, लेकिन उनकी कमी जरूर खलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जी के निधन की दुखद सूचना मिली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और प्रशंसकों को ये दुख सहने की शक्ति दें।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भारत के वॉरेन बफेट माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला नए भारत के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पित थे. उनके जाने से आर्थिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दें।’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘दिग्गज निवेशक और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग के सेक्टर में एक विरासत छोड़ी है। वह युवा इन्वेस्टर और उद्यमियों की पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

Advertisement