लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) अपने विवादित बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दो कौड़ी का आदमी बताया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Rakesh Tikait) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। अब अजय मिश्रा टेनी के बयान पर राकेश टिकैत ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र की अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर, जनता महाविकास आघाड़ी की जनहितैषी सरकार बनाने जा रही है : प्रियंका गांधी
@RakeshTikaitBKU किसान नेता राकेश टिकैत ने मंत्री के विवादित बयान पर कहा कि जिसका लड़का जेल में बंद हो, हत्या का मुकदमा दर्ज हो, 50 हजार आदमी उनके घर के बाहर बैठे हों तो उसे कुछ न कुछ तो कहने की आजादी देश में है। pic.twitter.com/hHaB5ybubC
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) August 23, 2022
किसान नेता ने मंत्री के विवादित बयान पर कहा कि जिसका लड़का जेल में बंद हो, हत्या का मुकदमा दर्ज हो, 50 हजार आदमी उनके घर के बाहर बैठे हों तो उसे कुछ न कुछ तो कहने की आजादी देश में है। लड़का जेल में है और उसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। जो कुछ उसने कहा उसे कह लेने दो। हम तो जो कुछ हैं किसानों और जनता के लिए हैं। हमने कहा कि 50 हजार आदमी इतने दिनों तक वहां रहे तो वो आदमी भी कुछ कहेगा ही। राकेश टिकैत का ने कहा कि लखीमपुर में गुंडाराज है और लोग उससे डरते हैं। हम ‘लखीमपुर मुक्ति अभियान’ चलाएंगे।