Rakshabandhan special gifts: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) एक ऐसा पवित्र त्यौहार (holy festival) है, जो भाई बहन के प्यार को बांधे रखता है। हर साल इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार (Rakshabandhan special gifts) में आनंद तो बहोत आता है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी लडको को होती है।
पढ़ें :- 24 नवम्बर 2024 का राशिफल: रविवार के दिन इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम
वे हर साल ये सोचते है कि इस बार अपनी प्यारी बहना (sweet sister) को ऐसा कौन सा तोहफा दे, जिसे पाकर वो खुशी से झूम उठे। अगर आप भी परेशान है इस बात को लेकर तो आपको हमारा ये लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।
स्मार्ट लॉकेट (smart locket)
ये कोई साधारण लॉकटे नहीं है, बल्कि मुश्किल घड़ी में आपकी बहन की हिफाज़त करने वाला जादुई लॉकटे है। दरअसल, इसके पीछे एक बटन है जिसपर क्लिक करके वो अपनों तक इमरजेंसी की हालत में मैसेज भेज सकती है। साथ ही इस लॉकेट के जरिए लाइव लोकेशन (live location) भी शेयर किया जा सकती है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है और इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है।
ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker)
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
अगर आपकी बहन म्यूजिक की शौकीन हैं आप उसे ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन बाजार में आपको एमआई, जेबीएल, वंडरबूम, फ्लिप्स जैसी कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर्स आसानी से मिल जाएंगे। ये बहुत मंहगे भी नहीं होते।
पावरबैंक (powerbank)
कभी लाइट चली जाए या ट्रैवलिंग के दौरान यदि पावरबैंक पास रहेगा तो मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या नहीं आएगी। आप अपनी बन को पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं, यात्रा के दौरान यह उसके बहुत काम आएगी।
फिटनेस बैंड (fitness band)
यदि आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है तो ये उसके लिए बिल्कुल सही तोहफा होगा। फिटनेस ट्रैकर बैंड देखकर यकीनन वो बहुत खुश हो जाएगी। फिटनसे बैंड आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
वीआर हेडसेट (vr headset)
अगर आपकी बहन मोबाइल पर फिल्म या वीडियो की शौकीन हैं तो आप उन्हें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट गिफ्ट दे सकते हैं। VR हेडसेट आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं।