Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video Viral : Ram Gopal Varma ने मॉडल के साथ किया आपत्तिजनक डांस, लगा कास्टिंग काउच का आरोप

Video Viral : Ram Gopal Varma ने मॉडल के साथ किया आपत्तिजनक डांस, लगा कास्टिंग काउच का आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। राम गोपाल वर्मा(Ram Gopal Varma) विवादों(Controversy)में छाए रहने के आदी हैं। इस वायरल वीडियो एक मॉडल के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा चुका है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह इस वीडियो में नहीं हैं।

पढ़ें :- सोफिया अंसारी ने नए साल के जश्न का बोल्ड वीडियो शेयर कर बढ़ाया तापमान , फैंस को दिया सरप्राइज तोहफा

हालांकि इस बात से इनकार करना भी राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का मजाक था। वह उस मॉडल की तस्वीर ट्वीट कर चुके हैं। अब लड़की ने खुद वीडियो शेयर करके राम गोपाल वर्मा को टैग किया है। इस मॉडल का नाम इनाया सुल्तान है।

पढ़ें :- Viral video: युवक ने एसएसपी कार्य़ालय के गेट पर आत्मदाह का किया प्रयास

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट्स और विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनके एक वायरल वीडियो को काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में वह जैसे डांस करते नजर आ रहें, उस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं। राम गोपाल वर्मा ने रेड गाउन पहने एक मॉडल के साथ अजीब ढंग से डांस किया है और उसे दबोचते नजर भी आ रहे हैं।

पढ़ें :- Ludhiana Concert : दिलजीत दोसांझ के शराब वाले गानों पर विवाद, लीगल एक्शन की तैयारी

मॉडल  ने खुद शेयर किया वीडियो

बीते दिनों उन्होंने ट्वीट किया था, सोशल मीडिया पर मेरा ये वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, मैं बालाजी, गणपति, जीसस वगैरह वगैरह की कसम खा रहा हूं कि ये मैं नहीं हूं। तब ये माना जा रहा था कि हो सकता है कि यह उनका कोई हमशक्ल हो, लेकिन ट्वीट राम गोपाल वर्मा का मजाक था। बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने बीते दिनों एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ लिखा था, खूबसूरत इनाया सुल्तान के साथ, वायरल वीडियो में यही मेरी डांसिंग पार्टनर हैं। अब इनाया सुल्तान ने भी राम गोपाल वर्मा का ये वीडियो शेयर किया है। साथ में उनको टैग भी किया है।

Advertisement