नई दिल्ली: टीवी एक्टर राम कपूर के पिता अनिल कपूर का कैंसर के सोमवार को निधन हो गया। हालांकि इसकी जानकारी राम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुरुवार को शेयर की। जहां उन्होंने अमूल के उस ट्रिब्यूट को शेयर किया है, जिसमें बिली यानि अनिल कपूर, अमूल गर्ल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर लिखा गया है- आप हमेशा हमारे परिवार में शामिल रहें।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
राम ने अमूल का यह ट्रिब्यूट शेयर करते हुए लिखा- सच में रद्द करने के लिए, उस श्रद्धांजलि के लिए जो अमूल ने मेरे पिता को देने बनाया है। आप सच में एक लीजेंड डैड थे। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूँ। आपकी आत्मा को शांति मिले। वहीं राम की पत्नी गौतमी ने लिखा- डैड .. आप हमेशा हमारे दिलों में रहें। आपकी आत्मा को शांति मिले।]सबसे मजबूत और दिलेर इंसान, जैसा मैंने कभी नहीं देखा। लव यू।