Ram Mandir Golden Gate : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में राम मंदिर के गर्भगृह का स्वर्ण द्वार (Ram Mandir Garbhagriha Golden Gate) बनकर तैयार हो गया है। जिसकी मनमोहक तस्वीरें भी सामने आयी हैं।
पढ़ें :- सूचना विभाग के कर्मी नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक कर सकते हैं अयोध्या दर्शन : उपनिदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर शास्त्री
राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसका गोल्डन गेट बनकर तैयार हो गया है, और यहीं पर एक तस्वीर में मंदिर परिसर के अंदर रौशनी दिखाई दे रही है। इससे मंदिर का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है। इन दरवाजों की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं।
बताया जा रहा है कि गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा। इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र के सागौन से तैयार होने के बाद स्वर्ण (सोना) जड़ित किया गया है। इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद स्थित कंपनी के कारीगरों ने तैयार किया है।