Ram Navami 2022 : हिंदू धर्म में भगवान राम को आराध्य माना है। भारतीय लोक जनमानस में राम के प्रति अगाध आस्था है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार युगों युगों से प्रभु श्री राम इस भूलोक पर अलग अलग रूपों में अवतार लेते रहे है। भगवान राम के जन्मदिन के रूप में रामनवमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को रामनवमी मनाई जाती है। रामनवमी के दिन भगवान राम की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है
पढ़ें :- Kharmas 2024 : खरमास में किस्मत चमकाने के लिए करें ये उपाय , सोई हुई किस्मत जाग जाती है
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को यानी कि 10 अप्रैल दिन रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी। 10 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से नवमी की तिथि शुरू होगी जो अगले दिन 11 अप्रैल सोमवार को दिन के 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। इस दिन पूरे देश के साथ अयोध्या में भी धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा और भक्त व्रत रख भगवान की पूजा करेंगे।
मान्यता है कि रामनवमी के पवित्र दिन मां भगवती और श्रीराम की पूजा पूरे विधि विधान से करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके जीवन से कष्टों का नाश होता है।