Ram Pratap Verma jeevan Parichay : यूपी (UP) के बलरामपुर जिले (Balrampur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 293, उतरौला विधानसभा सीट (Constituency – 293, Utraula Assembly seat) से राम प्रताप उर्फ शशिकांत वर्मा (Ram Pratap Urf Shashikant Verma) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए हैं। यूपी के 17 वीं विधानसभा चुनाव (UP 17th Assembly Elections) में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आरिफ अनवर हाशमी (Arif Anwar Hashmi) को 29174 वोटों से हराया है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
शिक्षा और जीवन शैली
राम प्रताप उर्फ शशिकांत वर्मा (Ram Pratap Urf Shashikant Verma) के पिता श्याम लाल वर्मा (पूर्व विधायक) (Shyam Lal Verma) रहे हैं। इन्होंने स्नातकोत्तर, बीएड की डिग्री हासिल किया है। इनका जन्म 08 जुलाई, 1983 को एक कुर्मी परिवार में हुआ था। राम प्रताप उर्फ शशिकांत वर्मा (Ram Pratap Urf Shashikant Verma) का विवाह 16 जून, 2003 को सुनीता वर्मा के साथ हुआ था।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- राम प्रताप उर्फ शशिकांत वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 293, उतरौला,बलरामपुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- श्याम लाल वर्मा (पूर्व विधायक)
जन्म तिथि –08 जुलाई, 1983
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 16 जून, 2003
पत्नी का नाम- सुनीता वर्मा
सन्तान- दो पुत्र
व्यवसाय- कृषि, उद्योग (कारखाना आदि)
मुख्यावास ग्राम- इमिलिया बनघुसरा, पोस्ट- रेहरा माफी उतरौला, जिला- बलरामपुर
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 में 17वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित