उत्तराखंड: योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर डॉक्टरों पर तंज कसते हुए एलोपैथी पर ड्रग माफिया से जुड़े होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है। बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ड्रग माफिया इससे जुड़े हैं। रिसर्च पेपर तक में ड्रग माफियाओं का रोल है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
वह रिसर्च को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। रामदेव ने कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि योग करने से इम्युनिटी बढ़ी रहेगी। उन्होंने गिलोय और नीम के बारे में चल रही खबरों को अफवाह और आयुर्वेद को बदनाम करने वाली बताया। बाबा ने कहा कि आयुर्वेद और योग में कई गंभीर रोगों का उपचार करने की क्षमता है।