मुंबई। योग गुरु रामदेव शुक्रवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी की है। इस कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता की मौजूदगी थी। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि, महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं। सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगती हैं, मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छे लगती हैं। जिसके बाद बाबा रामदेव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
पढ़ें :- Cyber Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
योग गुरु रामदेव शुक्रवार को महाराष्ट्र में महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं। सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगती हैं, मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छे लगती हैं। जिसके बाद बाबा रामदेव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। pic.twitter.com/tR0k0uVFqR
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 26, 2022
ठाणे में पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति के तरफ आयोजित योग विज्ञान शिविर और महिला सम्मेलन आयोजन किया गया था। जिसमें अमृता फडणवीस और बाबा रामदेव हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां महिलाएं योग करने की पोशाक पहने थीं। कार्यक्रम के बाद आम सभा में शामिल होने के लिए साड़ियां लेकर आई थीं। बैठक प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद शुरू हुई, इसलिए कई महिलाओं को कपड़े बदलने का समय नहीं मिला और उन्होंने अपने योग सूट में ही शिविर में हिस्सा लिया था।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
महिलाओं को सलवार सूट में देख रामदेव ने कहा कि अगर उनके पास साड़ियां पहनने का वक्त नहीं था। तो कोई बात नहीं है। महिलाएं सभी ड्रेस में अच्छी लगती है और अगर कपड़े न पहने तो और भी अच्छी लगती हैं। जिसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इस मौके पर रामदेव ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की भी तारीफ करते नजर आए।
बाबा रामदेव आप केवल योग पर ही ध्यान दीजिए :पूर्व डीजीपी आरके विज
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्रीकी पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए! वहीं पूर्व डीजीपी आरके विज ने कहा कि, बाबा रामदेव , आप योग पर ही ध्यान दीजिए केवल।
बाबा रामदेव जी, आप योग पर ही ध्यान दीजिए केवल
#BabaRamdev https://t.co/xzaDoJgcGt — RK Vij (@ipsvijrk) November 26, 2022
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी
महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस भेजकर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा
रामदेव की इस टिप्पणी पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस भेजकर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने ट्वीट कर लिखा कि, महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने वाली अभद्र टिपणी की है। इनके इस वक्तव्य की शिकायत आयोग कार्यालय मैं प्राप्त हुई है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसका कड़ा विरोध करता है।
बाबा रामदेव के विवादित बयान पर लोग सोशल मीडिया पर दे रहे हैं कड़ी प्रतिक्रिया
आयोग ने आगे कहा कि, इसलिये महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की धारा 12 (2) और 12 (3) , 1993 के अनुसार आयोग बाबा रामदेव को उनके वक्तव्य का खुलासा दो दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश देता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी बाबा रामदेव के इस विवादित बयान को लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।