Bollywood news: जबसे तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा (Taliban capture Afghanistan) कर लिया है हर तरफ इसकी निंदा हो रही है। यहां तक अब इस बारे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बारे मे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां बीते दिन जावेद और हेमा ने इस बारे में चिंता जताई थी वहीं अब बॉलीवुड फिल्म निर्देशक और निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने तालिबानियों का वीडियो शेयर कर उन्हें जानवर बताया है। इतना ही नहीं उन्होने आफगानिस्तान पर कब्जा (capture of afghanistan) करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया है। सोशल मीडिया (Social Media) में इस वीडियो ने अब तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि तालिबानी अफगानिस्तानी (Taliban afghanistan) राष्ट्रपति भवन (President’s House) में खाना खा रहे हैं।
U can see what kind of animals the taliban are just by how they are eating food in the Presidential palace pic.twitter.com/lSXb9uyhsJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 16, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
वहीं दूसरी तरफ जिम में हैं और किसी में टॉय कार पर बैठे नजर आरहे हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने भी हाल ही में कुछ वीडियो शेयर किए हैं। जिनमें तालिबानी ये सबकुछ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने कैप्शन में लिखा, ‘आप देख सकते हैं ये तालिबानी किस तरह के जानवर हैं, वे जिस तरह से राष्ट्रपति भवन (President’s House) में खाना खा रहे हैं।’
Finally the truth ..The Taliban are just kids
https://t.co/j8Y5itNo6Y — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2021
इतना ही नहीं उन्होने इस वीडियो में बच्चों के टोय के साथ खेलने को लेकर लिखा ‘आखिरकार सच है… तालिबानी सिर्फ बच्चे हैं।’ राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) के इन वीडियो पर कई लोग तालिबानियों की निंदा कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग कह रहे हैं कि आप ये कैसे कंफर्म कर सकते हैं कि ये तालिबानी ही हैं।