Randeep Hooda Meets PM Modi: ‘जाट’ (Jaat) फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में रणदीप पीएम मोदी संग सामने आई तस्वीरों में मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं. हुड्डा ने इसे प्रेरणादायक मुलाकात बताया.
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा- ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा इंस्पिरेशनल होता है. उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है.’
मां और बहन के साथ पहुंचे एक्टर ने पोस्ट में आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की. हुड्डा ने आगे लिखा- ‘हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक पटल पर बढ़ते रसूख, प्रामाणिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देती है.’
हुड्डा ने पीएम मोदी के ओबेसिटी कैंपेन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया- ‘मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना एक गौरवपूर्ण फैमिली मोमेंट था,जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन (मोटापा विरोधी अभियान) और समग्र स्वास्थ्य की उनकी पहलों पर बात की.’