Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ranji Trophy Semi-Final : मुंबई से हार के बाद तमिलनाडु टीम में बवाल, कोच ने कप्तान पर लगाया मनमानी करने का आरोप

Ranji Trophy Semi-Final : मुंबई से हार के बाद तमिलनाडु टीम में बवाल, कोच ने कप्तान पर लगाया मनमानी करने का आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

Ranji Trophy Semi-Final : भारत में खेले जा रहे क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे सेमी-फाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से मात दी। इस जीत के साथ मुंबई टीम 48वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। वहीं, मुंबई से मिली हार के बाद तमिलनाडु टीम के कोच सुलक्षण कुलकर्णी (Sulakshan Kulkarni) ने कप्तान आर साई किशोर (R Sai Kishore) पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Shreyas Iyer Injured : आईपीएल 2024 से पहले KKR को बड़ा झटका, रणजी ट्रॉफी के दौरान अय्यर हुए चोटिल

दरअसल, मुंबई के खिलाफ सेमी-फाइनल मैच में तमिनाडु के कप्तान आर साई किशोर (R Sai Kishore) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोच के साथ आर अश्विन और सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट समेत कई खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को लेकर हैरानी जतायी है। सभी का मानना है कि मुंबई के खिलाफ तेज गेंदबाजी विकेट पर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला साबित होता।

वहीं, मैच हारने के बाद तमिलनाडु टीम के कोच (Tamil Nadu team coach) सुलक्षण कुलकर्णी ने कहा, ‘जब मैंने देखा कि क्वार्टर फाइनल में अलग पिच थी और इस मैच में क्यूरेटर ने क्या विकेट दिया तो उसी क्षण मुझे अहसास हुआ कि यह तेज गेंदबाजी के अनुकूल विकेट है और यह काफी कड़ा मैच होने वाला है। हमें इस मैच को जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हम पहले दिन सुबह नौ बजे (टॉस के वक्त) मैच हार गए थे। सब कुछ तय था, हमने टॉस जीता, एक कोच और मुंबईकर के रूप में, मैं परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानता हूं। हमें गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन कप्तान का नजरिया कुछ अलग था। अंत में वह टीम के मालिक हैं, उनका फैसला ही सर्वोपरि है।’

कुलकर्णी ने यह भी कहा, ‘हम मानसिक रूप से तैयार थे कि जो भी टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करेगा। हमें पता था कि अगर हम टॉस जीते तो पहले गेंदबाजी करेंगे। जिस क्षण साई किशोर ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, मुझे पता नहीं क्यों अंदेशा हो गया था। बल्लेबाजों के दिमाग में पहले आधे घंटे में पिच को लेकर संशय रहता है। वैसा ही हुआ भी।’

पढ़ें :- BCCI अपने खिलाड़ियों की इस हरकत से है नाराज, ईशान किशन समेत कई प्लेयर पर गिरेगी गाज!

बता दें कि मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु टीम ने पहली पारी में 146 रन और दूसरी पारी में 162 रन बना सकी। वहीं, मुंबई ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे। शार्दुल ठाकुर ने 109 रन और तनुष कोटियान ने 89 रन की पारी खेली थी।

Advertisement