इन दिनों रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन पर बनी हुई है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह दुल्हन के कपड़े पहने नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
बताया जा रहा है कि फेसबुक और यूट्यूब पर सामने रानू मंडल का वीडियो आया है। जिसमें वह लाल साड़ी और गहनों में बंगाली दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है। जिसमें वह बंगाली गाने ‘कच्चा बादाम’ को गाती नजर आ रही हैं।
बस यही दिन देखना बचा था…… pic.twitter.com/qaCFo5Qyyo
— priya singh (@priyarajputlive) April 14, 2022