नई दिल्ली: रश्मिका मंदाना अब जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जादू बिखेरने की तैयारियों में है। हाल ही में अदाकारा ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही अब अदाकारा अपनी दूसरी हिंदी फिल्म गुड बाय की तैयारियों में भी बिजी हो गई है।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
बीते दिन ही इस फिल्म की पूजा सेरेमनी की गई थी। इस फिल्म में अदाकारा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग ऑन स्क्रीन दिखने वाली हैं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर अदाकारा बेहद खुश हैं। अदाकारा ने इसका खुलासा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से किया है।
अदाकारा ने लिखा, ‘जब बात परफॉर्मेंस की आती है तो मैं इसे सबसे ज्यादा पसंद करती हूं… और ये एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है। इस खूबसूरत सफर का साथी बनकर मैं बेहद रोमांचक हूं। गुडबाय।’ रश्मिका मंदाना ही नहीं, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुशी जताई है।महानायक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नए सफर की शुरुआत को लेकर रोमांचित हूं।’ अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की ये पोस्ट्स आप नीचे देख सकते हैं।