Ravichandran Ashwin : धर्मशाला में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी कहर दूसरी पारी में देखने को मिल रहा है। दूसरी पारी में अश्विन ने इंग्लैंड के पांच महत्त्वपूर्ण विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इसी के साथ वह भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 36वीं बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच से पहले अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन और कुंबले के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर थे, लेकिन आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में विकेट लेकर उन्होंने कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स, अश्विन के पांचवें शिकार बनें हैं। जबकि पहली पारी के दौरान बॉलिंग करते हुए अश्विन ने 4 विकेट चटकाए थे, जहां वह पंजा खोलने से चूक गए थे।