Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित के बाद रविन्द्र जड़ेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित के बाद रविन्द्र जड़ेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम की इस जीत से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। हालांकि, टूर्नामेंट में जीत के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास फैसला किया है। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा का नाम जुड़ गया है।

पढ़ें :- Virat Kohli के संन्यास पर Gautam Gambhir का आया रिएक्शन; कह दी ये बड़ी बात

रविन्द्र जड़ेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। जड़ेजा ने लिखा, ‘कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।’

बता दें कि फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटर नेशनल में डेब्यू किया था। जिसके बाद से, रविन्द्र जड़ेजा ने भारत के लिए 74 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं।

Advertisement