Smartphone News: रियलमी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लेकर आती है। इस बीच कंपनी नई मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 11 Pro सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे इसी साल मई में पेश करने की उम्मीद है। Realme 11 Pro सीरीज में, कंपनी दो फोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus पेश करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज का टॉप वेरियंट फोन “मून मोड” फीचर से लैस हो सकता है। कंपनी के निदेशक ने ट्विटर के चीनी सोशल मीडिया वीबो पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
वहीं, अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कई शानदार फीचर्स कंपनी ग्राहकों को दे सकती है। दावा किया जा रहा है कि, रियलमी 11 प्रो+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। पैनल या तो एमोलेड या OLED होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000-सीरीज प्रोसेसर से लैस हो सकता है जो 2.6GHz पर क्लॉक किया गया है। इसके अलावा, फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने मिल सकती है।
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि Realme 11 Pro+ में एक पावरफुल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हो सकते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल तक का दिया जा सकता है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 100W तक की चार्जिंग सुविधा मिल सकती है।