Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme Note Series : रियलमी की नई सीरीज जल्द मार्केट में करेगी एंट्री, दूसरे ब्रांड्स से होगी कड़ी टक्कर

Realme Note Series : रियलमी की नई सीरीज जल्द मार्केट में करेगी एंट्री, दूसरे ब्रांड्स से होगी कड़ी टक्कर

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme Note Series : चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नई सीरीज को मार्केट की तैयारी में है। कंपनी सी सीरीज (C Series), जीटी सीरीज (GT Series) और नंबर सीरीज (Number Series) के बाद नोट सीरीज (Note Series) लाने जा रही है। जिसका एक पोस्टर सामने आया है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब

रियलमी की आगामी सीरीज का पोस्टर कंपनी के फाउंडर और सीईओ स्काई ली (Realme founder and CEO, Sky Li) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से नई सीरीज को लेकर टीज किया है। इस पोस्टर में Note के साथ ब्रांड न्यू प्रोडक्ट टीज किया गया है। फिलहाल कंपनी की ओर से नए लाइनअप की एंट्री व इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है।

पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर

Sky Li ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि जीटी, नंबर और सी सीरीज के बाद नए प्रोडक्ट लाइनअप को लॉन्च को लाया जा रहा है। यह कंपनी की इस साल 2024 के बड़े फैसलों में से एक है। माना जा रहा है कि नए प्रोडक्ट लाइनअप के साथ रियलमी मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।

Advertisement