Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Reasi Terror Attack: सेना और CRPF की 11 टीमों ने रियासी के जंगल को घेरा, आतंकियों के खात्मे के लिए कमांडो और ड्रोन भी उतारे गए

Reasi Terror Attack: सेना और CRPF की 11 टीमों ने रियासी के जंगल को घेरा, आतंकियों के खात्मे के लिए कमांडो और ड्रोन भी उतारे गए

By Abhimanyu 
Updated Date

Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले ने सभी को हिलाकर रखा दिया है। इस मामले में जहां 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं करीब 41 लोग हमले में घायल हो गए थे। अब तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में शामिल आतंकियों (Terrorists) की तलाश तेज हो गई है। सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें ऊपरी पहाड़ी इलाके में तलाशी परेशन चला रही हैं।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत

जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की बस शिव खोड़ी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के बेस कैंप कटरा की ओर लौट रही थी। इस दौरान जंगल में छिपे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन The Resistance Front के आतंकियों ने बस पर घात लगाकर हमला किया। हमले के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागे थे। वहीं, हमले के बाद आतंकियों के खात्मे में के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है और रियासी के जंगल को घेर लिया गया है। वहां कमांडो और ड्रोन भी उतारे गए हैं।

ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे डीआइजी ने बताया कि हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। हम अलग-अलग इनपुट के आधार पर काम कर रहे हैं। दो अलग-अलग मोर्चों पर काम करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जबकि जांच भी साथ में तेजी से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 2 से 3 आतंकवादी शामिल थे। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी है।

बता दें कि आतंकियों ने पहले बस के ड्राइवर को गोली मारी, जिसके बाद संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी। उसके बाद भी आतंकियों काफी देर तक फायरिंग की। हमले में बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की मौत हो गई। हमले में बचे यात्रियों ने बताया कि बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकवादी गोली बरसाते रहे। मरने वालों यात्रियों में 4 लोग राजस्थान और 3 लोग उत्तर प्रदेश के थे।

पढ़ें :- J-K विधानसभा सत्र के पांचवें दिन भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल; विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई
Advertisement