लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही राजनीति हलचल तेज हो गयी है। इस बीच बसपा के बागी विधायक अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे। इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बसपा के बागी विधायक जल्द ही सपा ज्वॉइन कर सकते हैं।
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
हालांकि, इस बारे में अभी किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मायावती ने बसपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा और राम अचल को पार्टी से निष्कासित किया था, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि यह दोनों नेता बीजेपी या सपा में से किसी एक पार्टी की तरफ रुख कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ है।
निष्कासन के बाद रामअचल राजभर और लाल जी वर्मा दोनों ने कहा था कि वो किसी अन्य दल से नहीं जुड़ेंगे। बसपा में ही रहेंगे, लेकिन मंगलवार को सपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यह कायस लगाए जाने लगे हैं कि बसपा के बागी विधायक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों की माने तो बसपा के बागी विधायक अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पार्टी कार्यालय से निकल गए हैं। वहीं, इस मुलाकात को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है।