नई दिल्ली। दुनिया में मंदी का असर दिखने लगा है। मंदी के कारण दुनियाभर में कई कंपनियों ने बड़े स्तर कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है। अब इस लिस्ट में नया नाम टेक कंपनी Zoom का भी जुड़ गया है। रिपोर्ट की माने तो जूम ने करीब 1300 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद
यह कंपनी के कुल कार्यबल का 15 फीसदी है। कंपनी के सीईओ एरिक युआन (Eric Yuan) ने कंपनी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। युआन के इस एलान का असर भी दिखा और मंगलवार को नैस्डेक पर जूम के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है।
बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान जूम जैसी कई तकनीकी कंपनियों को गजब की ग्रोथ मिली और जूम भी उनमें से एक थी। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी, तब जूम का बिजनेस पर चरम पर था और घरों-ऑफिस वगैरह में जूम का खूब इस्तेमाल हो रहा था। हालांकि अब जब हालात सामान्य हैं तो कंपनी को मंदी का सामना करना पड़ रहा है।