No Extra Charge : पहले के समय फोन में रिचार्ज करवाने के लिए मोबाइल सेंटर जाने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस दौर में लोग खुद ही अपना मोबाइल रिचार्ज करने में सक्षम हैं। जिसके लिए पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप्स का लोग इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन ऐप्स ने रिचार्ज प्लान के कीमत के साथ-साथ अलग से एक्सट्रा चार्ज लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में हम आपको एक नया तरीका बताने वाले हैं, जिसमें एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं। इन ऐप्स रिचार्ज करने पर आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ रिचार्ज प्लान की कीमत ही चुकानी पड़ेगी। जियो यूजर्स माई जियो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के साथ आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है। साथ ही वोडाफोन आइडिया यूजर्स Vi ऐप (Vodafone Idea App) का इस्तेमाल कर सकते हैं।