Redmi A1 Plus : मशहूर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi एक नया रेडमी स्मार्टफोन का तोहफा ग्राहकों को देने वाली है। Indian smartphone market में Redmi A1 Plus लॉन्च करेगी। शाओमी ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। नये smartphone को ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड फॉर इंडिया’ के तहत पेश किया जाएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा Redmi A1 की जगह लेगा। बता दें कि कंपनी ने 6,499 रुपये में Redmi A1 को हाल ही में लॉन्च किया है। Xiaomi ने ट्विटर पर कंफर्म किया है कि वो 14 अक्टूबर को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Redmi A1 Plus को लॉन्च करेगा।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
Want to add an extra layer of security to your phone which has your favourite memories and those secret chats?
Get #StylishBhiSecureBhi with the fingerprint sensor locking on #RedmiA1Plus.
Launching on 14th October.
Get notified – https://t.co/Sulm8nJ25R pic.twitter.com/W8HguYdV9wपढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म
— Redmi India (@RedmiIndia) October 12, 2022
पढ़ें :- Jio 5.5G Launch: जियो ने शुरू की एडवांस 5G सर्विस; यूजर्स को मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड
फीचर्स
Redmi A1 Plus: कलर वेरिएंट और लैदर बैक, 5,000 mAh की बैटरी,डुअल कैमरा सेटअप,फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले, के साथ भारतीय बाजार में उतरेगा। इसके अलावा रेडमी का नया फोन एंड्रायड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से अपकमिंग स्मार्टफोन में भी दिया जाएगा। रेडमी A1 फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है।अगर कीमत की बात करें तो Redmi A1 Plus स्मार्टफोन का प्राइस मौजूदा Redmi A1 फोन के मुकाबले ज्यादा होने की उम्मीद है।