Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Electricity Saving Tips: गीजर के इस्तेमाल का ये है सही तरीका, बिजली की होगी काफी बचत

Electricity Saving Tips: गीजर के इस्तेमाल का ये है सही तरीका, बिजली की होगी काफी बचत

By Abhimanyu 
Updated Date

Reduce Geyser Electricity Consumption: भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और कुछ ही समय सुबह-सुबह नहाने के लिए गर्म पानी जरूरत पड़ने वाली है। इसके लिए लोग घरों में गीजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में बिजली बिल सबसे ज्यादा योगदान गीजर का होता है क्योंकि इससे बिजली की ठीक-ठाक खपत होती है। हालांकि, बहुत से लोग गीजर के इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानते, जिसके जरिए बिजली के बिल को सर्दियों में भी कंट्रोल में रखा जा सकता है। अगर आपको इन तरीकों के बारे नहीं पता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम उन तरीकों को बताने वाले हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

ऐसे करें गीजर का सही इस्तेमाल

-सबसे पहले आपको गीजर का सही साइज चुनना चाहिए, क्योंकि जरूरत से बड़े साइज का गीजर ज्यादा पानी गर्म करेगा। जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा होगी।

-नया गीजर खरीदते समय उसकी स्टार रेटिंग जरूर चेक कर लें, क्योंकि जितनी कम स्टार रेटिंग का गीजर होगा वह उतनी बिजली की खपत करेगा। ऐसे में 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर ही चुनें।

-गीजर हमेशा सही तापमान पर इस्तेमाल करें, इसके लिए नॉर्मल टेम्परेचर 55 डिग्री सेल्सियस से लेकर 65 डिग्री सेल्सियस तक होता है। बिजली की कम खपत के लिए गीजर के टेम्परेचर को 55 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना एक बेहतर विकल्प है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

-गीजर को चालू करके लंबे समय तक न छोड़ें क्योंकि पानी गर्म होने के बाद गीजर बंद हो जाता है। लेकिन, ऑन रहने पर ये पानी ठंडा होते ही ये फिर पानी को गर्म करना शुरू कर देता है। ऐसे में गीजर के बंद-चालू की प्रक्रिया जारी रहती है और बिजली की खपत होती रहती है।

-बिजली बचाने के लिए गीजर में टाइमर सेट करना भी एक अच्छा तरीका है। जिससे ऑन टाइम कम हो जाता है और बिजली की बेमतलब खपत नहीं होती।

Advertisement