Refrigerator Cleaning Tips: मौजूदा समय में फ्रिज होम अप्लायंस के तौर पर एक आम मशीन हो गयी है, जो सब्जियों और दूसरे प्रोडक्टस को फ्रेश रखता ही है। साथ में हमारे खाने को भी खराब होने से बचाता है। वैसे फ्रिज की जरुरत सभी मौसम में होती है, लेकिन गर्मियों में इसका ज्यादा होता है। वहीं, फ्रिज में खाने-पीने की चीजें रखी जाती है तो यह गंदा भी बहुत जल्दी हो जाता है। ऐसे में गंदे फ्रिज आपके किचन की साफ-सफाई और खूबसूरती को बिगाड़ने सकता है। इसीलिए एक निश्चित समय अंतराल पर फ्रिज की सफाई बेहद जरूरी है। हालांकि, फ्रिज को साफ करते समय कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं। ऐसे में हम आपको फ्रिज को साफ करने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आप अपने फ्रिज को शीशे की तरह चमका सकें।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
फ्रिज की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स
-फ्रिज की सफाई करते वक्त समय ध्यान रखें कि फ्रिज के अंदर के हिस्सों में पानी न जाये या किसी और तरह का नुकसान हो।
-कई बार लोग फ्रिज को साफ करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप होम मेड क्लीनर बना कर उपयोग कर सकते हैं।
-गरम पानी, बेकिंग सोडा, सफ़ेद विनेगर, स्प्रे बोतल और स्पंज का इस्तेमाल करके घर पर ही क्लीनर बना सकते हैं।
पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
-होम मेड क्लीनर बनाने के लिए स्प्रे बोतल में ही गरम पानी को भरें, फिर इसमें आधा कप बेकिंग सोडा और फिर एक चम्मच विनेगर मिलाएं। फिर इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें। आपका क्लीनर तैयार है।
-अब फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज का दरवाजा खोलकर सभी रैक्स को खाली कर लें और अब हर कंपार्टमेंट को अच्छे से झाड़ लें।
-इसके बाद क्लीनर से एक स्पंज को भिगो लें और फिर स्पंज से फ्रिज के कंपार्टमेंट्स को साफ करें। कोनों को अच्छे ज्यादा अच्छे साफ करें क्योंकि, यहां पर कई बार गंदगी चिपकी रह जाती है।
-साफ करने के बाद फ्रिज के सभी रैक्स को वापस लगा दें।
-फिर फ्रिज के डोर को बाहर से साफ कर लें और बाकी साइड्स पर जमी गंदगी को साफ करें।
पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें और इस लिक्विड में आधे नींबू का रस मिला दें। इस लिक्विड का इस्तेमाल जिद्दी दागों की सफाई के लिए करें।