Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के हल्के लक्षणों को लेकर AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा- ना कराएं CT-SCAN

कोरोना के हल्के लक्षणों को लेकर AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा- ना कराएं CT-SCAN

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आगाह किया है कि सिटी स्कैन का इस्तेमाल सोच समझकर होना चाहिए। उन्होंने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एक सीटी स्कैन तीन सौ चेस्ट एक्सरे के बराबर है, ये बहुत ज्यादा हानिकारक है। दरअसल कोरोना की नई लहर में कई बार ऐसी खबरें प्रकाश में आई हैं कि संक्रमण का पता RT-PCR टेस्ट में नहीं चल रहा है। फिर मरीजों को सिटी स्कैन (CT-SCAN) कराना पड़ रहा है।

पढ़ें :- IPL New Retention Rules Announced: बीसीसीआई ने रिटेंशन, RTM और इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर लिये बड़े फैसले; जानिए किसको होगा फायदा

डायरेक्टर गुलेरिया ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने डॉक्टर से संपर्क करते रहें। सेचुरेशन 93 या उससे कम हो रही है, बेहोशी जैसे हालात हैं, छाती में दर्द हो रहा है तो एकदम डॉक्टर से संपर्क करें।

मंत्रालय ने यह भी बताया है कि रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। 2 मई को रिकवरी रेट 78 प्रतिशत था जो 3 मई को 82 प्रतिशत तक पहुंच गया। ये शुरुआती सकारात्मक बातें हैं जिन पर हमें लगातार काम करना होगा। दिल्ली और मध्य प्रदेश में नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। मंत्रालय ने बताया है कि अगर पूरे देश की कोरोना मृत्यु दर देखें तो ये करीब 1.10 प्रतिशत है।

Advertisement