Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जहरीली शराब से मरने वालों को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि- दारू पीकर कोई मर जाएगा तो क्या हम मुआवजा देंगे, बिल्कुल भी नहीं देंगे

जहरीली शराब से मरने वालों को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि- दारू पीकर कोई मर जाएगा तो क्या हम मुआवजा देंगे, बिल्कुल भी नहीं देंगे

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bihar News: बिहार  में जहरीली शराब  पीने से अभी तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में दो टूक कहा कि दारू पीकर कोई मर जाएगा तो क्या हम मुआवजा देंगे? बिल्कुल नहीं देंगे।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

उनके इस बयान को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में उन्होंने अभी  हाल फिल में कहा था कि जो पिएगा वो मरेगा ही…”

खबरों के अनुसार बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी भाजपा ने यह मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रूख साफ किया। उन्होंने कहा, ‘अब तो हम हर जगह जाकर खुद कहेंगे कि कोई शराब पक्ष में कहेगा तो आप सोच लीजिए। ये उल्टा काम है।’

उन्होंने कहा कि भाई लोग (विपक्ष) तो सबसे ज्यादा ऐसे ही काम कर रहे हैं। लोगों में लड़ाई करा रहे हैं। ताकि कुछ मिल जाए। नीतीश कुमार ने कहा कि गुजरात में कुछ दिन पहले पुल गिरा। कितने लोग मरे, लेकिन खबरों में कितने आया।

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
Advertisement