मुंबई: बीती रात आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स और साच्ची नायक की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी (Wedding Reception Party) में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा अपने पूरे परिवार संग पार्टी में पहुंचें. वहीं रेखा भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं.
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
वहीं पार्टी में जब रेखा ने शत्रुघन सिन्हा को देखा, तो वह उनसे मिलने के लिए उनके पास आईं. इस दौरान एक ऐसा, वाक्या हुआ, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, जब रेखा ने झुककर शत्रुघन सिन्हा के पैर छुए. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रेखा ने शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम से भी मुलाकात की.
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. हर कोई रेखा के इस चेस्चर की जमकर तारीफ कर रहा है. किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘रेखा मैम एक महान शख्स हैं.’ तो किसी अन्य फैन ने लिखा कि ‘आप कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ, अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए.’