लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है। उन्होंने कहा कि उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहें हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी युवाओं का अपमान बंद करे।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें।
भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा और भविष्य के प्रति आशंका-असुरक्षा का भाव, देश के विकास के लिए घातक साबित होता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकारों का दायित्व देश के वर्तमान को सुधारना व भविष्य को संवारना होता है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government)का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा (BJP) ने जनाधार खो दिया है।
गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे बीजेपी
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को सीजी सिटी योजना पर एक डॉग पार्क बनाने का टेंडर जारी किया है। इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है। गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें।
अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहाँ से आ गया? उस पार्क तक पहुँचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है।
गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें। pic.twitter.com/d4oXwC3X0u
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022