नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को अपनी उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल में नियुक्त कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा (AGM) से पहले हुई। इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। वहीं, नीता अंबानी (Nita Ambani) ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
पढ़ें :- मुकेश अंबानी सपरिवार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे,भोग के लिए दान किए पांच करोड़ रुपये
बता दें कि पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. (Mobile company Reliance Jio Infocomm Ltd.) का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे। इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया है।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए पिछले एक साल में कंपनी की ओर से उठाए गए जरूरी कदम और आने वाले समय में कंपनी की योजनाओं की जानकारी। अपने 46वें AGM में कंपनी ने बोर्ड में बड़े बदलाव का एलान किया है। नीता अंबानी ने कंपनी के बोर्ड से अलग होने का फैसला किया है। वहीं कंपनी ने बताया कि आज बोर्ड बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दी गई है।
बोर्ड में इस बदलाव के बारे में एक्सचेंजों के बारे में कंपनी ने जानकारी दिया कि आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल करते हुए नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्ति करने की मंजूरी दी गई है। साथ ही बोर्ड ने नीता अंबानी का इस्तीफे को भी स्वीकार किया है। नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) को अधिक समय देने के लिए आरआईएल (RIL)के बोर्ड से इस्तीफा देने का फैसला किया है।