Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault bumper discount : फेस्टिव सीजन पर घर लाएं Renault की कार, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

Renault bumper discount : फेस्टिव सीजन पर घर लाएं Renault की कार, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Renault bumper discount : फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर में डिस्काउंट का दौर चल रहा है। रेनॉल्ट अक्टूबर में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें क्विड, ट्राइबर और किगर शामिल हैं। कंपनी इन पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई फायदे दे रही है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

इस कार पर रेनो 62,000 तक की छूट दे रही है, जिनमें 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Renault Kiger पर भी 62,000 तक डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ट्राइबर पर 62 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 20 हजार रुपये तक नकद छूट, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। यह ऑफर RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर मान्य है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
Advertisement