Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Renault car bumper discount : रेनॉल्ट की कार खरीदने का सुनहरा अवसर, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

Renault car bumper discount : रेनॉल्ट की कार खरीदने का सुनहरा अवसर, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Renault car bumper discount : त्योहारी सीजन पर ऑटो सेक्टर में डिस्काउंट का दौर चलता है। रेनॉल्ट अक्टूबर में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, जिसमें Kwid, Triber और Kiger शामिल है। कंपनी इन पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई लाभ दे रही है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

अर्बन नाइट एडिशन
कंपनी रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) कार पर 62,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह ऑफर बेस-स्पेक RXE वेरिएंट (RXE variant) को छोड़कर सभी पर लागू है। इस पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus) दिया जा रहा है और अर्बन नाइट एडिशन (Urban Night Edition) पर 30,000 रुपये तक की छूट है।

एक्सचेंज बोनस
अपनी Triber पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट (discount) दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। यह ऑफर RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर मान्य है।

कॉर्पोरेट बोनस
Renault Kiger पर 77,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Advertisement