नई दिल्ली: भारतीय बाजार में फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को लांच कर दिया है. कंपनी ने Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये रखी है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये है. बता दें, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300, किआ सॉनेट और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों को किगर से कड़ा मुकाबला मिलने वाला है.
पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद
वैसे रेनॉ किगर के लुक्स की तरह इसका इंजन भी काफी दमदार है. ऐसे में इसके पॉवर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के अलावा 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन और 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में किगर को उतारा है. इसका टर्बो इंजन का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि नॉर्मल इंजन का माइलज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है. किगर में 5 स्पीड मैनुअल गियर के साथ AMT और CVT गियर का ऑप्शन दिया गया है.
मालूम हो, रेनॉ किगर की कीमत जानकर ग्राहक काफी खुश हैं क्योंकि इसका इंतजार वो लंबे समय से कर रहे थे. खास बात ये है कि रेनॉ इसमें चार वेरिएंट्स उपलब्ध करा रही है. RxE, RxL, RxT और RxZ के साथ कंपनी ने किगर को भारतीय बाजार में उतारा है. यही नहीं, रेनॉ ने अपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक्स का भी खास ख्याल रखा है. ऐसे में इसके लुक्स शानदार हैं.