Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Repo Rate No Change: एमपीसी ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट को रखा स्थिर, RBI गवर्नर का एलान

Repo Rate No Change: एमपीसी ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट को रखा स्थिर, RBI गवर्नर का एलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Repo Rate No Change: भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meeting) के बाद रेपो रेट में कोई भी बदलाव न किए जाने का एलान किया गया है। यह लगातार आठवीं बार है जब रेपो रेट (Repo Rate) को 6.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को मुंबई में शुरू हुई बैठक के शुक्रवार को खत्म होने के बाद इसका एलान किया है।

पढ़ें :- UPI Lite transaction limit : RBI ने बढ़ाई UPI 123पे और UPI लाइट ट्रांजैक्शन की लिमिट, फेस्टिव सीजन में कर सकेंगे ज्यादा पेमेंट

दरअसल, रेपो रेट (Repo Rate) से बैंकों की ईएमआई जुड़ी होती है। ऐसे में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से यह तय हो गया है कि बैंक लोन की ईएमआई में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है। आरसीबीआई ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो दर बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थी। जिसके बाद से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआी गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) के अनुसार, एमपीसी के छह में से 4 सदस्य रेपो रेट में किसी भी बदलाव के पक्ष में नहीं दिखे। नए वित्तीय वर्ष की ये दूसरी एमपीसी बैठक है और फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है।

आरबीआी गवर्नर (RBI Governor) ने शुक्रवार को बताया कि मई की एमपीसी बैठक (MPC Meeting) में चर्चा के बाद रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखने के साथ ही रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35%, स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट (Standing Deposit Facility Rate) 6.25%, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (Marginal Standing Facility Rate) 6.75% और बैंक रेट (Bank Rate) 6.75% पर रखा गया है।

Advertisement