लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर आईएएस अधिकारी संजय भूसरेड्डी (Sanjay Bhoosreddy) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) का नया अध्यक्ष रिटायर IAS अधिकारी संजय भूसरेड्डी को बनाया गया है। श्री रेड्डी उ.प्र. के प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी रहे हैं। उ.प्र. में अलग-अलग पदों पर रहते हुए उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसकी आज भी चर्चा होती है।
पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण (Additional Chief Secretary Nitin Ramesh Gokarn) ने बताया कि भू संपदा विनियमन एवं विकास अधिनियम 2016 की धारा 21 व 22 में उल्लिखित प्रावधानों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी को नियुक्त किया गया है। बता दें कि, राजीव कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद लंबे समय से रेरा के चेयरमैन का पद खाली था।