जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी कोशिश कर ली, लेकिन राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाई। आज उन्हें इसी बात की टीस सता रही है। अशोक गहलौत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि ये लोग राज्य में सिर्फ 25 नवंबर तक के मेहमान हैं, उसके बाद कोई नज़र नहीं आएगा।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
PCC मुख्यालय से प्रेस वार्ता का सीधा प्रसारण #कांग्रेसफिरसे https://t.co/NZSSVJqpE7
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने छत्तीसगढ़ में भी ‘महादेव ऐप’, वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ BJP की एक बहुत बड़ी साजिश थी, जिसका पर्दाफाश हो गया है। राजस्थान में ED के कई छापे पड़ चुके हैं, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। उन्होंने कहा कि आप राजस्थान में हमारे काम को लेकर बहस कीजिए, हमारी योजनाओं पर बात कीजिए, लेकिन BJP ने ऐसा नहीं किया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
BJP के सारे नेता यहां आकर सिर्फ भड़काने वाले अमर्यादित बयान देते हैं। 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मैं वहां का प्रभारी था। तब मोदी जी ने कहा- अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा? हम उस वक्त मजबूत थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कहकर वोट ले लिए।
अब PM मोदी ख़ुद यहां आ रहे हैं। अब मैं तो नहीं कह रहा कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा? इसलिए राजस्थानवासियों, मैं तो आपका ही हूं, आपसे दूर नहीं हूं। मेरी मांग है कि महादेव ऐप और लाल डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए।
BJP ने चुनाव जीतने के लिए ये साजिश रची है।
BJP सरकार ने जिस व्यक्ति से जबरदस्ती गवाही ली, वह कह रहा है कि इन बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा दुरुपयोग किया गया है। लेकिन मोदी जी, आप साजिश करके चुनाव नहीं जीत सकते हैं। PM मोदी अपनी हार से इतना बौखला चुके हैं कि उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को चुनाव का मुद्दा बना दिया।
वे गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। BJP के राज में ही फ़ायरिंग की 22 घटनाएं हुईं, जिसमें गुर्जर समाज के कई लोग मारे गए थे। BJP की सरकार तक चली गई और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो उन्हें भाईचारे और प्यार से समझाया, उन्हें आरक्षण दिया। आज ये गुर्जर समाज के बारे में किस मुँह से बात करते हैं?
PM मोदी अपनी हार से इतना बौखला चुके हैं कि उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को बना दिया चुनाव का मुद्दा
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
PM मोदी अपनी हार से इतना बौखला चुके हैं कि उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को चुनाव का मुद्दा बना दिया। वे गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। BJP के राज में ही फ़ायरिंग की 22 घटनाएं हुईं, जिसमें गुर्जर समाज के कई लोग मारे गए थे। BJP की सरकार तक चली गई और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो उन्हें भाईचारे और प्यार से समझाया, उन्हें आरक्षण दिया। आज ये गुर्जर समाज के बारे में किस मुँह से बात करते हैं?
कन्हैयालाल को मारने वाला भाजपा कार्यकर्ता था
इसके साथ ही राजस्थान के सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक अभिनेता हैं और वह अभिनय करते हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने मुझे नीच कहा कि मैं ओबीसी हूं। किसी ने उन्हें नीच नहीं कहा। उन्होंने तो कमाल कर दिया’ हमने राजस्थान में बहुत अच्छा काम किया है और कई नए कानून बनाए हैं। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं, राजस्थान चुनाव में हिंसा और तनाव की बात की गई। ये उनका कैडर था जिसने कन्हैयालाल की हत्या की। बीजेपी ने राजस्थान में तूफान इसलिए मचाया क्योंकि वो सरकार नहीं गिरा सकते थे, वो नाकाम रहे। बीजेपी को झटका लगा है। इसलिए ये बीजेपी नेता जो प्रदेश में आ रहे हैं वो 25 तक के मेहमान हैं, उसके बाद नजर नहीं आएंगे।
बीजेपी नेता हिंसा की भाषा जानते हैं: गहलौत
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बीजेपी नेता हिंसा की भाषा जानते हैं और उसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। हमने उनसे अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव विधानसभा स्तर पर होने चाहिए। बीजेपी को हमारी 10 गारंटी पर बात करनी चाहिए और अपनी कमियां बतानी चाहिए, लेकिन राजस्थान में इस पर कोई बहस नहीं हो रही है। जो भी नेता आते हैं वे सुबह से शाम तक एक ही भाषा बोलते हैं। उन्हें इस तरह से जनता को भड़काने का अधिकार नहीं है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव